दूरदर्शन समाचार वाचक भारत की प्रथम महिला प्रतिमा पुरी थी | प्रतिमा पुरी का जन्म लाल पानी, शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक गोरखा परिवार में हुआ था. जन्म के बाद उनका नाम ‘विद्या रावत’ रखा गया था. शिमला में रहकर अपनी पढ़ाई उपरांत उन्होंने अपना करियर शिमला के ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) स्टेशन से प्रारंभ किया | 15 अगस्त 1965 से दिल्ली के आकाशवाणी भवन के स्टूडियो सभागार से नियमित तौर पर दूरदर्शन का प्रसारण प्रारंभ हुआ. ‘दूरदर्शन’ पर टेलीकास्ट पहला न्यूज बुलेटिन मात्र पाँच मिनट का था, जिसे प्रतिमा पुरी ने पढ़ा था और इस तरह वह भारत की पहली न्यूज़ रीडर बन गई थी |