क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली भारत की प्रथम महिला भारतीय महिला क्रिकेट की मौजूदा कप्तान मिताली राज है | इनका जन्म 3 दिसम्बर 1982 जोधपुर, राजस्थान, भारत में हुआ | जून 2018 में, मिताली राज ट्वेन्टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है| हैदराबाद की मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला। 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।