मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की प्रथम महिला यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) है | जिनमे पहला नाम सुष्मिता सेन (1994) एवं दूसरा नाम लारा दत्ता (2000) का है। सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था. वायुसेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर सुबीर सेन और ज्वैलरी डिजाइनर सुभ्रा सेन की बेटी सुष्मिता सेन को फिल्म-जगत की सौम्य और सहज अभिनेत्रियों में माना जाता है| 1994 में जब सुष्मिता ने मिस इंडिया का खिताब जीता, तब सुष्मिता की उम्र 18 वर्ष थी. इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय दूसरे पायदान पर आई थीं | डेविड धवन की फिल्म “बीवी नंबर वन” में सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर टू का रोल किया और यह उनकी पहली हिट फिल्म साबित हुई थी |