अमोनोटेलिक उत्सर्जन : इस प्रकार के उत्सर्जन में उत्सर्जी पदार्थ के रूप में अमोनिया को शरीर के बहार निकला जाता है | इस प्रकार का उत्सर्जन जिन जन्तुओं में पाया जाता है उन्हें अमोनोटेलिक जन्तु कहा जाता है | इस प्रकार के उत्सर्जी पदार्थ को निकलने के लिए सबसे अधिक जल की आवश्यकता होती है | अमोनिया को सर्वाधिक विषैला पदार्थ मन जाता है | इस प्रकार का उत्सर्जन जलीय जन्तुओं में पाया जाता है |