गैल्वानीकरण
गैल्वानीकरण या यशदलेपन एक धातुकार्मिक प्रक्रम है जिसमें इस्पात या लोहे के उपर जस्ते की परत चढ़ा दी जाती है। इससे इन धातुओं का क्षरण (विशेषत: जंग लगना) रूक जाता है।
गैल्वनीकरण एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे एक धातु को क्षरण से सुरक्षित रखने के लिए उसके ऊपर दूसरी किसी धातु की परत को चढ़ा दी जाती है जिससे धातु संक्षारण या क्षय होने से बच सके जैसे की किसी लोहे या इस्पात या फिर किसी स्टील की धातु के ऊपर किसी जिंक या जस्ते की परत चढ़ाना इस प्रक्रिया को ही गैल्वनीकरण कहा जाता है |
इसमें मुख्य रूप से Low Melting पॉइंट वाली धातु जैसे की जिंक आदि की Coating उन धातुओं के ऊपर करते है जिनका Melting Point इससे ज्यादा होता है जैसे की आयरन और स्टील आदि | और इस प्रकार जिंक की परत को प्रोटेक्टिव लेयर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह परत अन्य धातुओं को क्षय होने से बचाती है |