पीयूष ग्रन्थि
पीयूष ग्रन्थि मस्तिष्क में नीचे की तरफ हाइपोथैलेमस के पास पाई जाती है। यह ग्रन्थि दो भागों में विभक्त होती है
- एडिनोहाइपोफाइसिस (Adenohypophysis)
- न्यूरोहाइपोफाइसिस (Neurohypophysis)
एडिनोहाइपोफाइसिस को अग्र पीयुष तथा न्युरोहाइपोफाइसिस को पश्च पीयूष कहते हैं। इसे शरीर की मास्टर ग्रन्थि (Master gland) भी कहते हैं। यह ग्रन्थि कई हार्मोन का निर्माण व स्रावण करती है, जो निम्न हैं—
- वृद्धि हार्मोन (सोमेटोट्रोपिन)
- प्रौलैक्टिन
- थाइराइड प्रेरक हार्मोन
- ऑक्सीटोसिन
- वेसोप्रेसिन
- गोनेडोट्रोपिन।