जीभ
जीभ एक माँसल पेशीय अंग है, जो मुखगुहा में स्थित होती है। जीभ पीछे की ओर मुखगुहा के अधर तल से जुड़ी होती है। इसका अग्र भाग स्वतंत्र होता है और किसी भी दिशा में मुड़ सकता है। जीभ बोलने, भोजन का स्वाद लेने, दाँतों की सफाई करने, भोजैन को निगलने तथा चबाने व लार मिलाने में मदद करती है।