प्रकाश किरण जब किसी सघन माध्यम से विरल माध्यम मे प्रवेश करती है तो आवतन कोण का मान क्रान्तिक कोण के मान से अधिक हो जाता है । जिससे विरल माध्यम मे प्रकाश किरण का अपवत्रन नही हो पाता बल्कि सम्पूर्ण प्रकाश किरण परावर्तित होकर सघन माध्यम में वापस लौट आती है। प्रकाश किरण की इस घटना को हम प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहते है।
Stay updated via social channels