Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Pratham Singh in Physics
प्रत्‍यावर्ती धारा से आप क्या समझते हैं ?

1 Answer

0 votes
Deva yadav

प्रत्‍यावर्ती धारा

प्रत्‍यावर्ती धारा वह धारा होती है जिसकी दिशा व परिमाण एक निश्चित समय के बाद बदलती रहती है, प्रत्‍यावर्ती धारा कहलाती हैघरों में बल्‍ब पंखा हीटर में  प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा प्रत्‍यावर्ती विद्युतधारा होती है ।

या 

यह एक ऐसी धारा है, जो कि सीधी रेखा में नहीं चलती हैं, जिसका मान व दिशा एक नियत दर से बदलते रहते हैं। यह धारा पहले एक दिशा में शून्य से अधिकतम व अधिकतम से शून्य तथा फिर विपरीत दिशा में शून्य से अधिकतम व अधिकतम से शून्य हो जाती है। इसे प्रत्यावर्ती धारा का एक चक्र (cycle) कहते हैं।

Related questions

...