दिष्ट धारा
जब विद्युत धारा केवल एक ही दिशा मे प्रवाहित हो तो उसे दिष्ट धारा कहते है विद्युत सेल,विद्युत जनित्र मे प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा दिष्ट धारा होती है ।
वह विद्युत धारा जिसका मान व दिशा दोनों नियत रहते हैं, उसे दिष्ट धारा (Direct Current) कहते हैं। यह धारा हमेशा सीधी रेखा में चलती है। इस धारा की आवृत्ति जीरो होती है।