चुम्बकीय प्रेरण
चुम्बकीय पदार्थ को किसी वाह्य चुम्बकीय क्षेत्र मे रखने पर पदार्थ के चुम्बकित होने केा प्रेरित चुम्बकत्व कहते है तथा इस घटना को चुम्बकीय प्रेरण कहते है ।
नोट प्रथ्वी भी एक विशाल चुम्बक की तरह कार्य करती है जिसे भूचुम्बकत्व कहते है । प्रथ्वी का चुम्बकीय अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ 15° का कोण बनाता है । प्रथ्वी के सम्पूर्ण चुम्बकीय क्षेत्र का औसत मान 0.4 ×10 ^-4 टेसला होता है ।