मिश्रण
निश्चित अनुपात में दो अथवा दो से अधिक पदार्थों का ऐसा भौतिक संयोजन (Physical Combination) जिसमें कोई रसायनिक अभिक्रिया न हो तथा सम्मिलित पदार्थों की मूल विशेषताओं में परिवर्तन न हो, मिश्रण कहलाता है। मिश्रण में सम्मिलित अवयवों को विभिन्न भौतिक क्रियाओं, जैसे – निस्पंदन (Filtration), आसवन (Distillation), उर्ध्वपातन (Sublimation) आदि के द्वारा पुनः पृथक किया जा सकता है।
मिश्रण के प्रकार (Types of Mixture)
मिश्रण में सम्मिलित पदार्थ प्रकृति के अनुसार मिश्रण के 2 प्रकार होते हैं।
- समांगी मिश्रण (Homogeneous Mixture)
-
विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous Mixture)