इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए आपमें से हर किसी ने अपने जीवन मे कभी ना कभी कोई ना कोई ईमेल जरूर भेजी होगी। तो एक ईमेल का कोई वजन भी होता है क्या? एक 50 Kb की ईमेल का विश्लेषण करते हैं।
चूंकि एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं और एक बाइट में 8 बिट... इसलिए 50 किलोबाइट में टोटल बिटों की संख्या हुई 50×1024×8= 409600....
एक सर्किट में आधी बिट्स 0 को प्रदर्शित करतीं हैं और आधी 1 को जिसे हम बाइनरी लैंग्वेज के तौर पर जानते हैं। अब 0 का अर्थ सर्किट का ऑफ होना है इसलिए हम उन्ही बिट्स को काउंट करेंगे जिनका फंक्शन 1 को रिप्रेजेंट करना है यानी लगभग आधी (204800)
अब हम जानते हैं कि एक बिट का निर्माण के लिए लगभग 40000 इलेक्ट्रॉन्स की जरूरत होती है। यानी 204800 बिट्स के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉन्स की संख्या लगभग 8 अरब हुई।
अब चूंकि एक इलेक्ट्रान का वजन लगभग 9.1×10^-31 किलोग्राम होता है इसलिए 8 अरब इलेक्ट्रान अथवा एक ईमेल का टोटल वजन होगा...
Well... बहुत कम... लगभग 21000 लेड अणुओं के बराबर
पर यह सिर्फ एक ईमेल है। इंटरनेट पर बहुत कुछ मौजूद है मसलन फोटोज, वीडियोस, फेसबुक पोस्ट्स आदि तो इंटरनेट पर मौजूद टोटल डेटा का वजन कितना होगा?
कई संस्थाओं द्वारा आंका गया है कि इंटरनेट पर इस समय लगभग 40 पेटाबाइट (40,000,000,000,000,000) डेटा मौजूद है।
एक बाइट में लगभग 40000 इलेक्ट्रॉन्स और एक इलेक्ट्रान का वजन तो हमें पता ही है तो गणना करने पर हम पाते हैं कि इंटरनेट पर मौजूद समस्त डेटा का द्रव्यमान सिर्फ 6 माइक्रो-ग्राम होता है।
अर्थात... एक ग्राम का लाखवां हिस्सा।
अगर आप इंटरनेट पर मौजूद 40 पेटाबाइट इनफार्मेशन को कागज पर प्रिंट करेंगे तो रद्दी का इतना ऊंचा पहाड़ बन जायेगा जिसका कुल वजन पृथ्वी पर मौजूद सभी इंसानों के सम्मिलित वजन से भी 300 गुना अधिक होगा।
पर वहीँ ये सारी सूचना डिजिटल रूप में एक रेत के कण के बराबर द्रव्यमान में समेटी जा सकती है।