विद्युत शक्ति
किसी विद्युत परिपथ मे विद्युत ऊर्जा के खर्च होने की दर विद्युत शक्ति कहलाती है ।
विद्युत शक्ति या सामर्थ्य =ऊर्जा /समय = जूल /सेकण्ड
किसी परिपथ मे 1 जूल/सेकण्ड की दर से व्यय होने वाली विद्युत ऊर्जा को 1 वाट कहते है
P = w/t= Vi=i2 /R वाट
विद्युत शक्ति का मात्रक
विद्युत ऊर्जा शक्ति का एस आई मात्रक वाट होता है
वाट = जूल / सेकण्ड
विद्युत शक्ति मापने के लिए अश्व शक्ति का भी उपयोग करते है।
व्यवहारिक मात्रक किलोवाट,मेगावाट,अश्वशक्ति हेाती है
विमा
ML2 T-3