in भूगोल
edited
बंजर भूमि किसे कहते हैं

1 Answer

+2 votes

edited

ऊसर या बंजर (barren land) वह भूमि है जिसमें लवणों की अधिकता हो, (विशेषत: सोडियम लवणों की अधिकता हो)। ऐसी भूमि में कुछ नहीं अथवा बहुत कम उत्पादन होता है।

बंजर/ऊसर बनने के कारण

  • जल भराव अथवा जल निकास की समुचित व्यवस्था का न होना
  • वर्षा कम तापमान का अधिक होना
  • भूमिगत जल का ऊंचा होना
  • गहरी क्षेत्रों में जल रिसाव होना
  • वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई
  • भूमि को परती छोड़े रहना
  • भूमि में आवश्यकता से अधिक रसायनों का प्रयोग करना तथा कभी भी जैविक खाद, कम्पोस्ट खाद, सड़ी गोबर की खाद तथा ढ़ैचा की हरी खाद का प्रयोग न करना
  • लवणीय जल से सिंचाई करना

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...