अरिष्टनेूमि (नेमिनाथ) जैन तीर्थंकर को भगवान कृष्ण का निकट संबंधी माना जाता है। अरिष्टनेमि का जन्म 'यदुकुल' के ज्येष्ठ पुरुष दशार्ह-अग्रज समुद्रविजय की रानी शिवा देवी से श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन हुआ था। समुद्रविजय शौर्यपुर के राजा थे। मगध के राजा जरासंध से चलते विवाद के कारण समुद्रविजय यादव परिवार सहित सौराष्ट्र प्रदेश में समुद्र तट के निकट द्वारिका नामक नगरी बसाकर रहने लगे।
Stay updated via social channels