व्यास नदी का प्राचीन नाम विपाशा है। इस नदी का उद्गम रोहतांग दर्रे के पास व्यास कुण्ड से होता है। यह नदी कुल्लू घाटी से गुजरती है। यह कोठी और लारजी के निकट महाखड्ड बनाती है तथा हरिके के निकट सतलुज से मिल जाती है। इसकी कुल लम्बाई 460 किमी है। व्यास नदी का नाम महान ऋषि वेद व्यास के नाम पर पड़ा