सोरो (कासगंज) का प्राचीन नाम सोरेय्य था | सोरों शूकरक्षेत्र भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कासगंज ज़िले में स्थित एक धार्मिक पवित्र नगर है। यह गंगा नदी के समीप स्थित एक तीर्थस्थल है। पहले सोरों शूकरक्षेत्र के निकट ही गंगा बहती थी, किंतु अब गंगा दूर हट गई है। पुरानी धारा के तट पर अनेक प्राचीन मन्दिर स्थित हैं। यह भूमि भगवान् विष्णु के तृतीयावतार भगवान् वाराह की मोक्षभूमि एवं श्रीरामचरितमानस के रचनाकार महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी तथा अष्टछाप के कवि नंददास जी की जन्मभूमि भी है।