1854 का वुड डिस्पैच (Wood Dispatch) शिक्षा से सम्बन्धित था।1854 ई के वुड डिस्पैच (Woods Despatch) को भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा ( Magnacarta) कहा जाता है।चार्ल्स वुड के सुझावों को उस समय के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने कार्य रूप में परिणत करने का प्रयत्न किया था।इस डिस्पैच में भी बहुत सारी कमियां रह गई थी जिसके मूल्यांकन के लिए लार्ड रिपन ने 1882ई में हंटर कमीशन की नियुक्ति की।
Stay updated via social channels