1857 के विद्रोह मे दिल्ली पर अंग्रेजों ने सर्वप्रथम पुनः अधिकार किया।1857 का भारतीय विद्रोह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ 1857-58 में भारत में एक बड़ा विद्रोह था , जिसने ब्रिटिश क्राउन की ओर से एक संप्रभु शक्ति के रूप में कार्य किया । विद्रोह 10 मई 1857 को दिल्ली के उत्तर-पूर्व में 40 मील (64 किमी) मेरठ के गैरीसन शहर में कंपनी की सेना के सिपाहियों के विद्रोह के रूप में शुरू हुआ।