केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली के प्रथम भारतीय अध्यक्ष एवं भारत के संसदीय इतिहास में स्वस्थ परम्पराएं डालने वाले व्यक्ति विट्ठल भाई पटेल थे। केंद्रीय विधान सभा , ब्रिटिश भारत की विधायिका , शाही विधान परिषद का निचला सदन था । यह भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा बनाया गया था , जो मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों को लागू करता है ।