माउण्टबेटन योजना का सम्बन्ध अंग्रेजो द्वारा भारत को सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया से है। माउन्टबेटन योजना 3 जून, 1947 ई. को लॉर्ड माउन्ट बेटन द्वारा प्रस्तुत की गई थी। यह योजना भारत के जनसाधारण लोगों में 'मनबाटन योजना' के नाम से भी प्रसिद्ध हुई। 'मुस्लिमक लीग' पाकिस्तान के निर्माण पर अड़ी हुई थी।