भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचन पद्यति का सूत्रपात 1909 के अधिनियम से हुआ था। सांप्रदायिक निर्वाचन वर्ग भारत में पहली बार 1909 में आरम्भ किया गया था। भारत परिषद अधिवेशन 1909 को मार्ले-मिन्टो सुधार के नाम से भी जाना जाता है। अक्टूबर 1906 में आगाखों के नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल वायसराय लॉर्ड मिन्टो से मिला और मांग की कि मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली की व्यवस्था की जाए
Stay updated via social channels