1857 की क्रान्ति का तात्कालिक कारण चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग है। 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण ब्रिटिश सेना द्वारा सेना में "चर्बी-युक्त कारतूसों वाले एनफील्ड राइफल का इस्तेमाल करना" था। इन एनफील्ड राइफल्स को लोड करने के लिए चर्बी-युक्त कारतूस को दांतों से काटना पड़ता था। यह अफवाह थी कि ये कारतूस गाय और सुअर की चर्बी के बने हुए थे।