स्वतंत्रता संग्राम के त्रिगुट ‘लाल, बाल और पाल’ में से लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बना। लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल को सम्मिलित रूप से लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता था। भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में 1905 से 1981तक की अवधि में वे गरम राष्ट्रवादी विचारों के पक्षधर और प्रतीक बने रहे। वे स्वदेशी के पक्षधर थे और सभी आयातित वस्तुओं के बहिष्कार के समर्थक थे।
Stay updated via social channels