भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ज्यूरिख स्थित इन्टरनेशनल प्री इण्डिया कमेटी का अध्यक्ष चम्पकरामन पिल्लै था। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन राष्ट्रीय एवम् क्षेत्रीय आह्वानों, उत्तेजनाओं एवम् प्रयत्नों से प्रेरित, भारतीय राजनैतिक संगठनों द्वारा संचालित अहिंसावादी आन्दोलन था, जिनका एक समान उद्देश्य,अंग्रेजी शासन से भारतीय उपमहाद्वीप को मुक्त करना था।