9 नवम्बर, 1942 को जयप्रकाश नारायण ने हजारीबाग जेल से भागकर नेपाल में केन्द्रीय एक्शन कमेटी बनाकर आजाद दस्ता का गठन किया।भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को जयप्रकाश नारायण ने संगठित किया था। वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में रखा गया। कालांतर में जेल की दीवार फांद कर जयप्रकाश नारायण फरार हो गए तथा भूमिगत होकर 'आजाद दस्ता' का गठन किया।
Stay updated via social channels