1929 में लिडसे आयोग का गठन मिशनरी शिक्षा के विकास के उद्देश्य से किया गया था। भारत में औद्योगिक उपक्रमों में श्रमिको की मौजूदा स्थितियों की जानकारी के लिए 1929 में रॉयल कमीशन ऑन लेबर की स्थापना की गई थी। आयोग ने श्रम आँकड़ों के व्यवस्थित संग्रह की आवश्यकता बताई और सुझाया कि नीतियों का निर्माण तथ्यों पर होना चाहिए।
Stay updated via social channels