in इतिहास
edited
जिस कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार 'वन्देमातरम' का गान बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया उसकी अध्यक्षता किसने की थी ?

1 Answer

0 votes

edited

जिस कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ‘वन्‍देमातरम’ का गान बंकिमचन्‍द्र चटर्जी द्वारा प्रस्‍तु‍त किया गया उसकी अध्‍यक्षता मुहम्‍मद रहीमतुल्‍ला सयानी ने की थी। 

  • वंदे मातरम बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित एक संस्कृत कविता है।
    • यह 1882 में प्रकाशित आनंद मठ से लिया गया था।
    • वंदे मातरम को पहली बार 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने गाया था।
    • इसे 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था।
    • इसका संगीत जधुनाथ भट्टाचार्य ने दिया है।​

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...