1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में लॉर्ड कैनिंग ने पढ़कर सुनाया था। उद्घोषणा में भारत में कंपनी के शासन को समाप्त कर भारत का शासन सीधे क्राउन के अधीन कर दिया गया, एक भारतमंत्री या सचिव तथा 15 सदस्यों वाली इंडिया काउंसिल की स्थापना की गई। उद्घोषणा में गवर्नर जनरल कैनिंग को वायसराय की उपाधि प्राप्त हुई।