भारत की नवीनतम पर्वत श्रेणी हिमालय पर्वत श्रेणी है। इस श्रेणी का निर्माण टर्शियरी युग की निर्माणकारी हलचल के समय हुआ था। यह एक नवीन मोड़दार वलित पर्वत है। जबकि टर्शियरी युग के पूर्व अर्थात् कैलिडोनियन एवं हर्सीनियन निर्माणकारी हलचलों के कारण भारत में अरावली तथा विंध्याचल श्रेणियों का निर्माण हुआ था।