तटरेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी 200 नाटिकल मिल है जहाँ तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला हुआ होता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के सागरों से सम्बन्धित कानूनों के अनुसार अनन्य आर्थिक क्षेत्र समुद्र के उस भाग को कहते हैं जिसके आर्थिक रूप से दोहन के लिए किसी राज्य विशेष को कुछ विशिष्ट आर्थिक अधिकार प्रदान किए गए हों।
Stay updated via social channels