रासायनिक दृष्टि से काली मिट्टी में लौह, चुना मेग्निशियम और अल्युमिना पाए जाते है।इस प्रकार की मिट्टियों में जीवांश तत्वों की अधिकता पायी जाती है। जीवांश तत्वों की अधिकता अथवा न्यूनता के आधार पर इन मिट्टियों का रंग हल्का अथवा भूरा काला होता है। आद्र प्रदेशों में अपर्याप्त जल निकास के कारण भी इन मिट्टियों का रंग काला पाया जाता है।