थीन बाँध परियोजना पंजाब मे रावी नदी पर है। थीन बाँध परियोजना भारत की नदी घाटी परियोजनाओं में से एक है। पंजाब व जम्मू कश्मीर राज्य के बोड़र पर पठानकोट ज़िला में रावी नदी (ranjit sagar dam on which river) पर बना बांध सन 1982 में बनना प्रारम्भ हुआ ओर सन 1999 में बनकर तयार हुआ। ध्यान रहे की इस बांध को "महाराजा रंजित सिंह बाँध" के नाम से भी जाना जाता हे।