आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया में समुद्री हवा पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है तथा ये हवाये ग्रेट डिवाइडिंग रेंज से जब टकराती है तो आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर अर्थात ग्रेट डिवाइडिंग रेंज के पूर्व की ओर बहुत अधिक मात्रा में वर्षा प्राप्त होती हैं तथा ग्रेट डिवाइडिंग रेंज से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा कम होती हैं, इसी कारण आस्ट्रेलिया का एक बड़ा भूभाग सूखाग्रस्त हैं, तथा इसी कारण आस्ट्रेलिया को ” प्यासी भूमि का देश” कहा जाता हैं।