कोंकण रेलवे गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों से होकर गुजरती है। इन राज्यों को रेलवे मार्ग से जोड़ने के लिए मार्च 1990 में कोंकण रेलवे परियोजना शुरू की गई। जिसे 1994 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था। इस परियोजना में आप्टा से मंगलूरू के बीच 760 किमी की दूरी सम्मिलित है।इस रेल मार्ग पर रत्नगिरि के निकट कारबुड़े स्थित सुरंग 6.5 किमी लंबी है।