नैवेली लिग्नाइट निगम तमिलनाडु से लिग्नाइट कोयला निकालता है।तमिलनाडु में कुल लिग्नाइट भंडार का 90 प्रतिशत है| लिग्नाइट कोयला मुख्य रूप से दो राज्य - तमिलनाडु और गुजरात में निर्मित होता है। राजस्थान एवं जम्मू और कश्मीर में लिग्नाइट के लघु कोयला क्षेत्र भी पाए जाते हैं। तमिलनाडु में नेवेली में लिग्नाइट क्षेत्र है। नेवेली भारत का सबसे बड़ा लिग्नाइट कोयला खदान है।
Stay updated via social channels