लोकटक झील, मणिपुर मे है। लोकतक झील पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की झील है । यह पाकिस्तान में मंचर झील के साथ-साथ दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है । यह एक स्पंदनशील झील है, जिसका सतही क्षेत्रफल 287 वर्ग किमी के विशिष्ट क्षेत्र के साथ बरसात के मौसम में 250 वर्ग किमी से 500 वर्ग किमी तक भिन्न होता है।
Stay updated via social channels