पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की जलवायु उष्णकटिबंधीय है इसीलिए यहाँ शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते है इस राष्ट्रीय उद्यान की प्रमुख वनस्पतियों में सागौन , बांस , कढाई और बोसवेलिया शामिल है इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्र में महुआ , सजल बेल और सलाई के वृक्ष पाये जाते हैं इसके साथ ही इस उद्यान में कई सुंदर फूलों की प्रजातियाँ भी देखने को मिलती है।