माधव राष्ट्रीय उद्यान में पाई जाने वाली वनस्पतियों के कारण भी यह राष्ट्रीय उद्यान काफी समृद्ध और प्रसिद्ध है इस उद्यान की पहाडिया सूखे और हरे – भरे मिश्रित जगल घास के मैदानी क्षेत्र पाते जाते हैं । इस राष्ट्रीय उद्यान की प्रमुख वनस्पतियों में धवड़ा , खैर , करधई , सलाई आदि शामिल हैं धान में अधिकांश रूप से पलाश के वृक्ष देखने को मिलते हैं।