मछली गलफड़ों सहायता से सांस लेती है | मछलियां पानी में सांस लेने का काम गिल्स के जरिए करती हैं लेकिन उनके सांस लेने की प्रक्रिया की शुरुआत पहले उनके पानी को मुंह में लेने से शुरू होती है | और गिल मार्ग से बाहर निकल जाती है। जैसे ही पानी गलफड़ों की पतली दीवारों के ऊपर से गुजरता है, घुलित ऑक्सीजन रक्त में चला जाता है