भारत में सबसे पहले सूर्य अरुणाचल प्रदेश राज्य में निकलता है | 1999 में अरुणाचल प्रदेश स्थित डोंग नामक जगह की खोज की गई, तो पता चला कि देश में सबसे पहले सूर्योदय यहीं होता है. कहने को ये हमारे देश का हिस्सा है, लेकिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में काफ़ी फ़र्क है. डोंग समुद्र तल से 1,240 मीटर ऊपर ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों लोहित और सती के संगम पर स्थित है |