पुर्तगाल के
2 अगस्त 1954 को दादरा नगर हवेली पुर्तगाली शासकों के शासन से आज़ाद हुई और यहां की जनता ने यहाँ अपना शासन चलाया. बाद में 1961 में इसे एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर भारत में शामिल किया गया.
यहाँ का 40 फ़ीसद इलाक़ा जंगलों और पहाड़ों से घिरा है. 2001 में हुई जनगणना के अनुसार यहाँ की आबादी 2.20 लाख है और इसमें 62.24 फ़ीसद हिस्सा आदिवासियों का है.