हिमाचल प्रदेश के शहर शिमला को सात पहाड़ियों का नगर कहते है. यह शहर शिमला नाम के गांव के पर बसा है. इसको अंग्रेजो ने बसाया था. यह अंग्रेजों कि ग्रीष्म कालीन राजधानी था. इसे अंग्रेजों ने गोरखओं को हराकर छिना था. इस समय अंग्रेजो कि टुकड़ी का नेतृत्व सर मेजर जनरल डेविड अक्ट्रोलोनी ने किया था.
शिमला आजादी के बाद पंजाब कि राजधानी थी. 1864 में शिमला भारत कि ग्रीष्म कालीन राजधानी बना. हिमाचल बनने पर 1966 में शिमला हिमाचल कि राजधानी बन गया.