नवाबों का शहर , बागों का नगर के नाम से लखनऊ शहर को जाना जाता है | नवाबों का शहर लखनऊ को कहा जाता है यह शहर उत्तर प्रदेश में स्थित है यहां के सबसे प्रसिद्ध नवाब का नाम था "नवाब आसफ उद दौला" इनके बारे में 1 बात कही जाती थी "जिसे ना दे मौला उसे दे आसफ उद दौला" इन्होंने ही लखनऊ इमामबाड़ा का निर्माण करवाया था जिसमें भूल भुलैया सबसे प्रसिद्ध है लखनऊ जितना नवाबों के लिए प्रसिद्ध है इतना ही तहजीब और सभ्यता के लिए भी, "पहले आप" शब्द यहां के नवाबों की ही देन है।