कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर) का प्राचीन नाम पिपरहवा था | गौतम बुद्ध के जीवन के प्रारम्भिक काल खण्ड यहीं पर व्यथीत हुआ था। गौतम बुद्ध ने बाल्य और यौवन के सुख का उपभोग कर 29 वर्ष की अवस्था में कपिलवस्तु से महाभिनिष्क्रमण किया। बुद्धत्वप्राप्ति के दूसरे वर्ष वे शुद्धोदन के निमंत्रण पर कपिलवस्तु गए। इसी प्रकार 15 वाँ चातुर्मास भी उन्होंने कपिलवस्तु में न्यग्रोधाराम में बिताया।
Stay updated via social channels