माइनकैम्फ ( Mein Kampf) जिसका हिन्दी अर्थ है : मेरा संघर्ष पुस्तक के लेखक जर्मनी के तानाशाह और पूर्व चांसलर एडोल्फ हिटलर है। इसमें हिटलर की आत्मकथा और उसकी राजनीतिक विचारधारा व जर्मनी के बारे में उसकी योजनाओं का वर्णन किया गया है। यह पुस्तक दो भागों में छपी थी, पहला भाग सन् 1925 में और दूसरा भाग 1926 में छपा था ।