दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव श्रीलंका की सिरीमा रतवते डायस बंडरानाइक को हासिल है, जिन्हें सिरीमावो बंडरानाइक के नाम से भी जाना जाता है। वे 1960 से 1965 तक श्रीलंका की प्रधानमंत्री रही। वह श्रीलंका की फ्रीडम पार्टी की नेता थी।सिरिमावो भंडारनायके का जन्म 17 अप्रैल 1916 को ब्रिटिश सीलोन में रत्नापुरा के इलावाला वालवा में रहने वाले सिरिमा रवतते के यहां हुआ था।