सांडर्स की हत्या भगत सिंह ने की थी | सांडर्स पर सबसे पहले गोली राजगुरु ने चलाई थी| उसके बाद भगत सिंह ने सांडर्स को गोली मारी थी | सांडर्स की हत्या के बाद दोनों लाहौर से निकल लिए,अंग्रेजी हुकूमत सांडर्स की सरेआम हत्या से बौखला गई| सांडर्स की हत्या का दोषी तीनों को माना गया, जिसे लाहौर षडयंत्र केस माना गया. तीनों पर सांडर्स को मारने के अलावा देशद्रोह का केस चला | दोषी माना गया. 7 अक्टूबर 1930 को फैसला सुनाया गया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटकाया जाएगा |