रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला अंग यकृत (लीवर)
पीलिया रोग एक जानलेवा बिमारी है।जिसका समय रहते इलाज न मिलने पर इससे गृसीत व्यक्ति कि मौत भी हो सकती ।
पीलिया होने पर आंखे और त्वचा पीली हो जाती है।
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति का शरीर पीला हो जाता है।
इस रोग में पीडित व्यक्ति को उल्टी आना,सिर चकराना,जी मचलना और लीवर पर सूजन आ जाना ।
आदि इस रोग के मुख्य लक्षण है।